मारपीट कर दुकान जलाने व रंगदारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज

चास : सियालजोरी थाना में मारपीट कर दुकान जलाने, तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में चास प्रखंड स्थित गांव बूढ़ीबिनोर टोला फुटलाही निवासी किरण देवी ने टुघरी गांव के अशेष माहथा, अखिलेश माहथा, सचिन दास, रीता देवी व नियति देवी, सीधाबाद निवासी सूर्यकांत रजवार, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2020 7:08 AM

चास : सियालजोरी थाना में मारपीट कर दुकान जलाने, तोड़फोड़ करने व रंगदारी मांगने के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में चास प्रखंड स्थित गांव बूढ़ीबिनोर टोला फुटलाही निवासी किरण देवी ने टुघरी गांव के अशेष माहथा, अखिलेश माहथा, सचिन दास, रीता देवी व नियति देवी, सीधाबाद निवासी सूर्यकांत रजवार, बुढ़ीबिनोर निवासी विजय महतो, डुमरदाह निवासी भोला महतो, पाठकडीह निवासी कौशल्या देवी को अभियुक्त बनाया है.

क्या है मामला : किरण के अनुसार 21 फरवरी को फुटलाही गांव में गेल इंडिया कंपनी पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रही थी. इस दौरान उक्त आरोपी आये और सभी के साथ मारपीट करते हुए कार्य करने से रोक रहे थे.
इस दौरान मजदूरों में भगदड़ मच गयी. कई लोग घायल हुए. इस दौरान उक्त सभी लोग मिलकर उनकी चाय दुकान में तोड़फोड़ करते हुए जला दिया. साथ ही कंपनी से एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया, अन्यथा कार्य नहीं होने देने की बात कही गयी.
पूर्व कांग्रेस नेता को भी बनाया है आरोपी : महिला ने अपने दिये आवेदन में कहा है कि उक्त कांड को पूर्व कांग्रेस नेता देव शर्मा के इशारे पर अंजाम दिया गया है. श्री शर्मा पर बीते 19 फरवरी को महिला के गांव फुटलाही आकर धमकी देने का आरोप लगाया है.
एसपी से शिकायत के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
वादी ने बताया कि घटना के बाद वह शिकायत दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर सबसे सियालजोरी थाना पहुंची. लेकिन यहां चास मु थाना क्षेत्र का मामला बोलकर टाल दिया गया. इसके बाद वह चास मु थाना पहुंची, यहां भी सियालजोरी थाना का मामला बोलकर टाला जाने लगा. इसके बाद वह शनिवार को बोकारो एसपी पी मुरुगन को आवेदन लिखकर सौंपा. बोकारो एसपी के निर्देश पर सियालजोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई.

Next Article

Exit mobile version