बोकारो : प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्‍पताल में की तोड़फोड़

बोकारो : शहर के जैन अस्‍पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम सर्वेश्वरी देवी है, जो बारी कोऑपरेटिव 707 की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद रक्‍त का बहाव नहीं रुकने के कारण महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 4:22 PM

बोकारो : शहर के जैन अस्‍पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम सर्वेश्वरी देवी है, जो बारी कोऑपरेटिव 707 की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के बाद रक्‍त का बहाव नहीं रुकने के कारण महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्‍पताल में जमकर हंगामा किया है.

अस्‍पताल में तोड़फोड़ भी की गयी है. उक्‍त घटना हरला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया और अस्‍पताल की खिड़की के कांच तोड़ डाले. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.