Diwali की रात बोकारो में पटाखे की चिंगारी से जलकर राख हुई कार

बोकारो: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद झारखंड समेत देश भर में दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. पटाकों की आग और धुआं से पर्यावरण तो प्रदूषित हुआ ही, इसके कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. बोकारो में पटाखे की चिंगारी से एक कार जलकर राख हो गयी. मामलाबोकारो सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 8, 2018 11:04 AM

बोकारो: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद झारखंड समेत देश भर में दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी हुई. पटाकों की आग और धुआं से पर्यावरण तो प्रदूषित हुआ ही, इसके कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिले. बोकारो में पटाखे की चिंगारी से एक कार जलकर राख हो गयी.

मामलाबोकारो सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी का है. यहां बुधवार की देर रात आतिशबाजी ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया. एक चिंगारी से लगी आग की वजह से देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गयी.

गनीमत यह रही कि कार के ऑयल टैंक में आग नहीं पहुंची. यदि ऐसा होता, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. दूसरी तरफ, समय रहते लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया और तत्काल दमकल के वाहन मौका-ए-वारदात पर पहुंच गये. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version