बोकारो : तेलंगाना ले जाये जा रहे 87 बच्चे कराये गये मुक्‍त, ह्यूमन ट्रेफिकिंग की आशंका

बोकारो : जिला से एक बड़ी खबर मिल रही है. खबर है कि एलेप्पी एक्सप्रेस से तेलंगाना ले जाये जा रहे 87 बच्चों को बोकारो स्टेशन में बरामद किया गया है. स्‍टेशन में जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सभी बच्‍चों को ट्रेन से उतारा.... बच्चों को तेलंगाना ले जा रहे मौलियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 4:36 PM

बोकारो : जिला से एक बड़ी खबर मिल रही है. खबर है कि एलेप्पी एक्सप्रेस से तेलंगाना ले जाये जा रहे 87 बच्चों को बोकारो स्टेशन में बरामद किया गया है. स्‍टेशन में जिला पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सभी बच्‍चों को ट्रेन से उतारा.

बच्चों को तेलंगाना ले जा रहे मौलियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सभी बच्‍चे धनबाद में ट्रेन पर चढ़े थे. सभी बच्‍चे जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के हैं. पुलिस ने ह्यूमन ट्रेफिकिंग की आशंका जतायी है और इसकी जांच भी शुरू कर दी गयी है.