गोमिया : दुष्कर्म के बाद विवाहित महिला की हत्या

गोमिया : झारखंड में दुष्कर्म और हत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. कल शाम पलामू में एक वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. वहीं आज गोमिया में एक 20 वर्षीय विवाहित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ है. घटना गोमिया थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:13 PM

गोमिया : झारखंड में दुष्कर्म और हत्या की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. कल शाम पलामू में एक वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी. वहीं आज गोमिया में एक 20 वर्षीय विवाहित महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला उजागर हुआ है. घटना गोमिया थान अन्तर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के केवट टोला की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस महिला का शव आवास से बरामद किया गया है. उसके कपड़े बाहर मिले हैं और कमरे में खून के धब्बे देखे जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम, गोमिया के थाना प्रभारी अनिल शर्मा घटनास्थल में पहुंचकर घटना की जानाकारी व जांच पड़ताल कर रहे हैं.

बता दें कि मृतका की मां किसी संबंधी के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने बाहर गयी थीं. जब वह दिन के एक बजे घर आयी तो दरवाजा खुला हुआ था और पलंग में बेटी बेसुध पड़ी देख हल्ला करने पर लोगों को जानकारी दी गयी. पंचायत की मुखिया शोभा देवी व पंचायत सेवक पिची देवी ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर उतरा जायेगा.
गौरतलब है कि झारखंड में हाल ही के दिनों में दुष्कर्म के बाद हत्या और जिंदा जलाने की कोशिश की कई घटनाएं सामने आयी है. इनमें चतरा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या व पाकुड़ में दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की कोशिश की घटना शामिल है.