चास : मेयर ने खुलवाया चर्च का ताला, लोग थे परेशान

चास : क्रिसमस के मौके पर भी चास के एक चर्च के मुख्य गेट पर ताला लगा था. चास बाईपास रोड स्थित चर्च में सुबह प्रार्थना होने के बाद दिन भर मुख्य गेट पर ताला लटका रहा. दिन मे कई युवक – युवती ने गेट फांदकर चर्च के अंदर जाकर कैंडल जलाया और प्रार्थना किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 9:17 PM

चास : क्रिसमस के मौके पर भी चास के एक चर्च के मुख्य गेट पर ताला लगा था. चास बाईपास रोड स्थित चर्च में सुबह प्रार्थना होने के बाद दिन भर मुख्य गेट पर ताला लटका रहा. दिन मे कई युवक – युवती ने गेट फांदकर चर्च के अंदर जाकर कैंडल जलाया और प्रार्थना किया. चर्च पहुंचने वाले श्रद्धालु परेशान रहे. शाम होते ही भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही थी. लोगो ने मेयर भोलू पासवान को फोन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर ताला खुलवाया तब जाकर लोग चर्च के अंदर घुस सके.