क्रिसमस प्रेम व भाइचारे का त्योहार : डॉ हेमलता

बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस पर स्पेशल एसेंबली का आयोजन हुआ. बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन को क्रिसमस कार्ड भेंट किये. डॉ हेमलता ने कहा : पर्व-त्योहारों से सामाजिकता को बढ़ावा मिलता है. भारत विविधताओं का देश है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 9:06 AM
बोकारो. दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को क्रिसमस पर स्पेशल एसेंबली का आयोजन हुआ. बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन को क्रिसमस कार्ड भेंट किये. डॉ हेमलता ने कहा : पर्व-त्योहारों से सामाजिकता को बढ़ावा मिलता है. भारत विविधताओं का देश है. एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के त्योहार में शरीक होते हैं. क्रिसमस प्रेम व भाईचारे का त्योहार है.
डॉ हेमलता को एसआइपी एकेडमी इंडिया की ओर से गत दिनों आयोजित एसआइपी अर्थमेटिक जीनियस ऑल इंडिया इंटर स्कूल काॅन्टेस्ट 2017 में डीपीएस बोकारो के बच्चों की उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए विद्यालय को प्राप्त ट्रॉफी भेंट की गयी. उपप्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, हेडमिस्ट्रेस पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी, हेडमास्टर अंजनी भूषण सहित सभी शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.