सातवां वेतनमान अविलंब लागू करे झारखंड सरकार : डॉ तिवारी

बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन एआइफुक्टो व विभूटा के आह्वान पर हुआ. अपनी मांगों के समर्थन में पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की. संघ सचिव डॉ आरके तिवारी ने कहा : हमारी मांगों के प्रति सरकार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 11:30 AM
बोकारो: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज शिक्षक संघ के बैनर तले गुरुवार को कॉलेज प्रांगण में संघ की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन एआइफुक्टो व विभूटा के आह्वान पर हुआ.
अपनी मांगों के समर्थन में पदाधिकारियों ने नारेबाजी भी की. संघ सचिव डॉ आरके तिवारी ने कहा : हमारी मांगों के प्रति सरकार का रुख अब तक सकारात्मक नहीं है. केंद्र सरकार ने सातवें वेतनमान की घोषणा की है. झारखंड सरकार अविलंब सातवां वेतनमान लागू करे. पुराने सभी बकाये राशि का भुगतान अविलंब किया जाये. कई वर्षों से प्रोन्नति का मामला लटका हुआ है. प्रोन्नति अविलंब दिया जाये. अर्जित अवकाश तीन दिनों से बढ़ा कर 12 दिन किया जाये.
कहा : शिक्षक संघ के लंबित मांगों को अविलंब पूरा किया जाये. हम बेहतर प्रदर्शन करते हैं. इसके बाद भी हमारी मांगों को पूरा करने के बजाय, हमारी मांगों को लटकाया जाता है. सरकार को अविलंब सभी मामलों पर ध्यान देने की जरूरत है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ रवींद्र प्रसाद, डॉ महेंद्र मिश्रा, डॉ एके माजी, डॉ एकरामुल हक, डॉ बीके सिंह, डॉ केके मिश्र, डॉ उमा मागेश्वरी, डॉ पल्लवी परवीन, डॉ देव्यानी सिंह, डॉ भगवान पांडेय, डॉ दीपक कुंवर सहित अन्य शिक्षक संघ के सदस्य मौजूद थे.