सीडीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 19 को

बोकारो: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है़ छात्र कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्नातक स्तरीय सीडीएस परीक्षा 19 नवंबर को होगी़ यूपीएससी ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2017 10:55 AM
बोकारो: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है़ छात्र कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्नातक स्तरीय सीडीएस परीक्षा 19 नवंबर को होगी़ यूपीएससी ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट से सभी दिशा-निर्देश पढ़ लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले वेबसाइट के लॉग इन पेज पर जाना होगा.

उम्मीदवारों को डाउनलोड एडमिट कार्ड कॉलम में जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर, कैप्चा कोड, जन्मतिथि डालना होगा. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. इस परीक्षा के माध्यम से थल सेना, वायु सेना और नौसेना में 414 ऑफिसर नियुक्त किये जायेंगे. चयनित होनेवाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए संबंधित अकादमियों में भेजा जायेगा.

इस परीक्षा के द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के 100, इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला के 45, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद के 32, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (पुरुष) के 225 और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (महिला) के 12 पदों पर नियुक्ति होनी हैं.