हाथियों ने मचाया उत्पात, धान व मकई को रौंदा

ललपनिया: कुंदा पंचायत के कई गावों में जंगली हाथियों के उत्पात मचाये जाने की घटना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. हाथियों के एक झुंड ने खखंडा, मुरपा, सलगा गांव में शनिवार की रात मकई व धान के फसलों को रौंद दिया. वहीं मध्य विद्यालय मुरपा के किचन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. रात में घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 10:04 AM
ललपनिया: कुंदा पंचायत के कई गावों में जंगली हाथियों के उत्पात मचाये जाने की घटना से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. हाथियों के एक झुंड ने खखंडा, मुरपा, सलगा गांव में शनिवार की रात मकई व धान के फसलों को रौंद दिया. वहीं मध्य विद्यालय मुरपा के किचन शेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. रात में घर से लघुशंका के लिए निकले रमेश महतो हाथी को देखकर भागने लगे. इस दौरान वह गिर गये और उनका एक पैर टूट गया.

खखंडा गांव में अकलू महतो, झिगू महतो, माघा महतो, गोविंद महतो, सुरेंद्र महतो आदि किसानों का फसल बरबाद किया. ग्रामीणो का कहना है कि हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीण रतजग्गा करते हैं.

वन क्षेत्र पदाधिकारी एसएस राम ने कहा विभाग द्वारा क्षेत्र में हाथियों की निगरानी की जा रही है. हाथियों को भगाने के लिए बाकुड़ा से टीम को बुलायी जा रही है. पंचायत की मुखिया तारा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन महतो, ललपनिया भाजपा मंडल किसान मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक महतो ने किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.