10 दिनों के अंदर शुरू होगी तेलमच्चो पुल की मरम्मत

बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को तेलमच्चो पुल की मरम्मत को लेकर एनएचएआइ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एनएचएआइ पदाधिकारी ने बताया : 10 दिनों के अंदर तेलमच्चो पुल की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 19 को टेंडर की प्रक्रिया हो गयी है. टेंडर सैनफिल्ड इंडिया लिमिटेड को मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 9:06 AM
बोकारो: बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शुक्रवार को तेलमच्चो पुल की मरम्मत को लेकर एनएचएआइ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. एनएचएआइ पदाधिकारी ने बताया : 10 दिनों के अंदर तेलमच्चो पुल की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जायेगा. 19 को टेंडर की प्रक्रिया हो गयी है. टेंडर सैनफिल्ड इंडिया लिमिटेड को मिला है.

एनएचएआइ ने 20 जुलाई को निविदा स्वीकृति दी है. अब कंपनी सिक्युरिटी मनी जमा करने के बाद एग्रीमेंट करेगी, उसके बाद मरम्मत का कार्य शुरू किया जायेगा. पुल की मरम्मत के दौरान पुल से किसी भी वाहन की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. डीसी ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि पांच मार्च को दरार आने के कारण बोकारो धनबाद को जोड़ने वाली लाइफ लाइन तेलमच्चो ब्रीज में भारी वाहनों की आवाजाही प्रशासन के द्वारा रोक दी दी थी.