59 पीस बोटा लदा ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार

रनिया : रनिया-मर्चा मुख्य पथ पर खटंगा गांव के पास वन विभाग के विशेष गश्ती दल ने बुधवार को 59 पीस सखुआ बोटा लदा ट्रक पकड़ा. यह वन विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. जब्त लकड़ी का मूल्य आठ से 10 लाख रुपये बताया जा रहा है. डीएफओ निरंजन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 23, 2019 2:02 AM

रनिया : रनिया-मर्चा मुख्य पथ पर खटंगा गांव के पास वन विभाग के विशेष गश्ती दल ने बुधवार को 59 पीस सखुआ बोटा लदा ट्रक पकड़ा. यह वन विभाग द्वारा अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है. जब्त लकड़ी का मूल्य आठ से 10 लाख रुपये बताया जा रहा है. डीएफओ निरंजन प्रसाद देव को लगातार सूचना मिल रही थी कि रनिया के जंगलों से लकड़ी की तस्करी की जा रही है.

इस सूचना के आधार पर डीएफअो ने विशेष गश्ती दल का गठन किया. जो क्षेत्र में नजर रख रहा था. बुधवार को विशेष गश्ती दल को लकड़ी लदे एलपी ट्रक को पकड़ने में सफलता मिली. पुलिस ने ट्रक चालक बैजू कुमार व खलासी संजीत कुमार नालंदा (बिहार) तथा लोधमा के नईम खान को गिरफ्तार कर लिया है.
उक्त तीनों ने डीएफओ के समक्ष बयान में कहा कि उक्त लकड़ी नुमा खान (सौदे निवासी) का है. नुमा खाने के कहने पर लकड़ी को रनिया-मर्चा होते हुए अज्ञात स्थान पर ले जाना था. गश्ती दल में इसीएफ अर्जुन बड़ाइक, रेंजर अगस्टिन तिग्गा, वनपाल केदार राम, वनरक्षी नितेश केसरी, शुभम जायसवाल, अजय सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, दीपक मुंडू व संजय सिंह मुंडा शामिल थे. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले भी वन विभाग ने उलुग बस्ती से बोटा लदा ट्रक
पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version