25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह एसटीपीआई मेगा भर्ती कैंप शुरू, सात मई तक चलेगा इंटरव्यू

जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन भारत सरकार से अधिकृत नेशनल कैरियर सर्विस के साथ मिलकर दूसरे चरण में मेगा भर्ती कैंप गुरुवार से शुरू किया है. सात मई तक भर्ती कैंप का आयोजन होगा. पहले दिन भर्ती कैंप में 500 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया है.

देवघर. जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन भारत सरकार से अधिकृत नेशनल कैरियर सर्विस के साथ मिलकर दूसरे चरण में मेगा भर्ती कैंप गुरुवार से शुरू किया है. सात मई तक भर्ती कैंप का आयोजन होगा. पहले दिन भर्ती कैंप में 500 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया है. बीपीओ सेंटर के लिए यह भर्तियां की जा रही है. एसटीपीआइ के एडिशनल डायरेक्टर सिद्धार्थ राय ने बताया कि दूसरे चरण में कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन व नेशनल कैरियर सर्विस की चार पैनल की टीम इंटरव्यू ले रही है. सात मई तक कुल 300 युवाओं की भर्ती की जायेगी. आइटी कंपनी कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन को जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में 17000 स्क्वायर फीट का फ्लोर आवंटन किया गया है, यहां कंपनी पोस्टपेड, एयरटेल, डीटीएच ,ब्रॉडबैंड ,बैंक ऑफिस के लिए कॉल सेंटर सहित अन्य आइटी की सेवा देगी. कंपनी ने जसीडीह एसटीपीआइ में कुल 1,000 युवाओं की भर्ती करने का लक्ष्य रखा है.

क्या कहते हैं सांसद

जसीडीह स्थित सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में कनेक्ट बिजनेस सॉल्यूशन भारत सरकार से अधिकृत नेशनल कैरियर सर्विस संयुक्त रूप से अभ्यर्थियों का इंटरव्यू ले रही है. सात मई तक यह इंटरव्यू चलेगा. देवघर सहित संताल परगना के युवा इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. सफल अभ्यर्थियों को बीपीओ सेंटर में नौकरी मिलेगी. जून से कंपनी की सेवा चालू हो जायेगी.

डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

* दूसरे चरण में 500 अभ्यर्थियों ने दिया इंटरव्यू, बीपीओ सेंटर के लिए होगी नियुक्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें