25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gujarat Election 2022 : महेमदावाद सीट पर मुकाबला होगा रोचक, यहां है भाजपा की मजबूत पकड़

Gujarat Election 2022 : गुजरात में खेड़ा एक जिले है जिसके अंतर्गत महेमदावाद विधानसभा सीट आती है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन सिंह चौहाान ने जीत दर्ज की थी. जानें इस बार का समीकरण

Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव साल 2022 की तारीख तो नहीं आयी है, लेकिन प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो चली है. इस बार चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी मैदान पर हैं. लगभग तीन दशक से भाजपा गुजरात की सत्ता पर नजर आ रही है. इस बीच आइए जानते हैं गुजरात की महेमदावाद सीट के बारे में जो एक महत्वपूर्ण सीट है. इस पर भाजपा की मजबूत पकड़ बतायी जाती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

महेमदावाद का ये है समीकरण

गुजरात में खेड़ा एक जिले है जिसके अंतर्गत महेमदावाद विधानसभा सीट आती है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन सिंह चौहाान ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गौतम भाई रावजीभाई चौहाण को हराया था. कांग्रेस उम्मीदवार को 20915 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. महेमदावाद सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ मानी जाती है. पिछले तीन दशक के इतिहास पर नजर डालें तो , 2012 को छोड़ दिया जाए तो यहां पर भाजपा ने ही जीत का परचम लहराया है. 2012 के विधानसभा चुनाव में महेमदावाद से कांग्रेस के गौतम भाई रवि जी चौहान ने जीत दर्ज की थी. इस वक्त भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत का अंतर 4181 मत था.

महेमदावाद के जातीय समीकरण पर नजर

अब बात करते हैं महेमदावाद के जातीय समीकरण की, तो इस सीट पर पाटीदार और राजपूत वोटरों की मजबूत स्थिति मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा को जीत का पूरा भरोसा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां भाजपा की पकड़ मजबूत है. कांग्रेस के लिए इस सीट पर जातीय समीकरण को साधने की जहां चुनौती है, वहीं आम आदमी पार्टी यदि यहां से अपना उम्मीदवार देती है तो मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है.

Also Read: Gujarat Election 2022 : कपड़वंज विधानसभा सीट जहां है भाजपा की खास नजर, जानें क्‍यों
खेड़ा संसदीय सीट पर एक नजर

खेड़ा संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद देबू सिंह चौहान हैं जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विमल शाह को पराजित किया था. अब देखना है कि महेमदावाद पर इस बार चुनाव में किस पार्टी की जीत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें