Gujarat Election 2022: गुजरात में ‘आप’ भारी बहुमत से जीतेगी, खुफिया जानकारी के हवाले से बोले केजरीवाल

Gujarat Election 2022: केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के तहत भ्रष्टाचार में कई लोग लिप्त हैं. इन लोगों ने अपने पैसे स्विस बैंक में जमा कर रखा है जो अवैध पैसा है.

By Amitabh Kumar | October 2, 2022 9:03 AM

Gujarat Election 2022: गुजरात के चुनावी रण में आम आदमी पार्टी यानी ‘आप’ भी इस बार मैदान पर है और पार्टी संयोजक दो दिनों के दौरे पर प्रदेश में हैं. गुजरात दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चली है. ‘आप’ के संयोजक केजरीवाल ने दावा किया है कि भाजपा सरकार की एक खुफिया जानकारी सामने आयी है जिसके अनुसार, आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीत दर्ज कर रही है.

स्विस बैंक में अवैध पैसा

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतकर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है. वे यहीं नहीं रुके उन्होंने गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर कई मामलों को लेकर निशाना साधा. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के तहत भ्रष्टाचार में कई लोग लिप्त हैं. इन लोगों ने अपने पैसे स्विस बैंक में जमा कर रखा है जो अवैध पैसा है.

सारा पैसा वापस लाएंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब जनता कुछ डिमांड करती है, तो वह (भाजपा सरकार और नेता) कहते हैं कि पैसा हमारे पास नहीं है. वे कई तरह के टैक्स लगाते हैं. इसके माध्यम से वे करोड़ों रुपये जमा करते हैं तो पैसा कहां चला जाता है ? उन्होंने कहा कि यह पैसा स्विस बैंक में जाता है. उनमें से प्रत्येक के पास 10 से अधिक बंगले वर्तमान में हैं. इन नेताओं ने बहुत अधिक संपत्तियां बना लीं हैं. केजरीवाल ने कहा कि यदि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो वह किसी भी मंत्री या विधायक को भ्रष्टाचार में लिप्त होने का मौका नहीं देगी. आम आदमी पार्टी की सरकार स्विस बैंकों में जमा सारा काला धन वापस लाने का काम करेगी.

Also Read: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में ‘स्विस बैंक’ की इंट्री, बोले अरविंद केजरीवाल- पैसे वापस लाऊंगा
दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव

यहां चर्चा कर दें कि दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. गुजरात में इस बार चुनाव रोचक होने वाला है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान पर है जो गुजरात में जीत दर्ज करने के लिए लगातार जोर लगा रही है. अरविंद केजरीवाल इसी क्रम में शनिवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि उनकी पार्टी गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version