Delhi Earthquake Video : ऐसा लगा जैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई ब्रिज टूट गया

Delhi Earthquake Video : दिल्ली में सुबह 5:36 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके नजदीकी नोएडा और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 17, 2025 9:54 AM

Delhi Earthquake Video : दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाके में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सुबह करीब 5:36 बजे राष्ट्रीय राजधानी में 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई महज 5 किलोमीटर थी. भूकंप का केंद्र दिल्ली था, जिसे नोएडा और गाजियाबाद जैसे आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया. भूकंप के बाद का एक वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, ”मैं वेटिंग लाउंज में था. सभी लोग वहां से भागने लगे. ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो.” देखें वीडियो

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने बताया, ”यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत अधिक थी. ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज गति से आई हो.”

ये भी पढ़ें : Earthquake: दिल्ली के बाद बिहार में भूकंप से डोली धरती, सीवान बना सेंटर, देखिए लाइव वीडियो

भूकंप के बाद घर से बाहर भागे लोग

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लोगों से सुरक्षित रहने का अनुरोध किया. दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली!’’ लोगों से इमरजेंसी में हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने का भी आग्रह पुलिस ने किया. भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

झील पार्क क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. वहां कुछ लोगों को भूकंप के बाद तेज आवाजें सुनाई दी. सतह से पांच या दस किलोमीटर नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंप, सतह से काफी नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंपों की तुलना में अधिक नुकसान पहुंचाते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं. वर्ष 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था.