Delhi: बीजेपी नेता मनोज तिवारी बोले- अरविंद केजरीवाल के साथ भी वही होगा जो मनीष सिसोदिया के साथ हुआ

दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही AAP और BJP के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है.

By Samir Kumar | March 10, 2023 12:05 PM

Delhi Politics: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है.

AAP ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया: मनोज तिवारी

बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ भी वही होगा, जो पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ हुआ. मनोज तिवारी ने कहा कि सीबीआई के बाद ईडी ने भी सबूतों के आधार पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर विश्वास नहीं करेगी. मनोज तिवारी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि AAP ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है.


बीजेपी के पोस्टर में AAP पर निशाना

इन सबके बीच, बीजेपी ने पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी को घेरा है. पोस्टर में दिल्ली के पूर्व मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को घोटालेबाजों के रूप में दिखाया गया है. बीजेपी ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा है, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तो झांकी है, इनका सरगना अरविंद केजरीवाल अभी बाकी है. बताते चलें कि गुरुवार को ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी से पहले सीबीआई ने सिसोदिया को कथित शराब घोटाले के तहत गिरफ्तार किया था. ईडी ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले यह कार्रवाई की.

जनता देगी जवाब: केजरीवाल

वहीं, गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, मनीष सिसोदिया को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया. सीबीआई को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला. कल बेल पर सुनवाई है. कल मनीष छूट जाते तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया. इनका एक ही मकसद है, मनीष को हर हालत में अंदर रखना. रोज नये फर्जी मामले बनाकर. जनता देख रही है. जनता जवाब देगी.

Also Read: मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई, ED ने मांगी 10 दिन की हिरासत

Next Article

Exit mobile version