सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की, कहा- हमें और वैक्सीन की जरूरत

COVID Vaccination In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूसा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे और वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट दोनों सेंटरों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, हमें जारी रखने के लिए और अधिक वैक्सीन की डोज की जरूरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 6:59 PM

COVID Vaccination In Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को पूसा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे और वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और प्राइवेट दोनों सेंटरों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, हमें जारी रखने के लिए और अधिक वैक्सीन की डोज की जरूरत है.

दिल्ली में मेडकिल ऑक्सीजन की कमी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी भी ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समस्याएं आ रही है, लेकिन हमें सभी जगहों से इसको लेकर सर्पोट मिल रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज अब तक देशभर में मुफ्त में उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए नौ राज्यों में अब तक 6.71 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई हैं.

गौर हो कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान जारी है. दिल्ली सरकार के 77 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल करीब 500 केन्द्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जबकि, तीन बड़े निजी अस्पतालों अपोलो, फोर्टिस और मैक्स ने 18 से 45 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए शनिवार से टीकाकरण शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने उत्पादकों से टीके की 1.34 करोड़ खुराक खरीदी है, जो अगले तीन महीने में उसे मिलेंगी. इनमें से 67 लाख खुराक पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से खरीदी गयी है.

Also Read: केवाईसी को लेकर आरबीआई ने दी बड़ी राहत, वीडियो कॉल के जरिए भी किया जा सकता है अपडेट

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version