नीतीश सरकार ने सोशल मीडिया को लेकर जारी किया ऑर्डर तो Tej Pratap ने उड़ाया मजाक, ट्वीट वायरल

Tej pratap Yadav news : बिहार में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा को लेकर जारी आदेश पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस ऑर्डर पर तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है. तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2021 6:19 PM

Bihar News : बिहार में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा को लेकर जारी आदेश पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस ऑर्डर पर तेजप्रताप यादव ने ट्वीट किया है. तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

राजद विधायक तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सरकार से पूछा है कि पलटूराम को ‘पलटूराम’ कहना भी अपराध के श्रेणी में आएगा? बिहार में राजद नेता इस ऑर्डर के निकलने के बाद से ही नीतीश सरकार पर हमलावर है.

तेजस्वी यादव भी बोल चुके हैं हमला- बिहार में नीतीश सरकार के इस कानून पर तेजस्वी यादव भी निशाना साध चुके हैंं. तेजस्वी ने बिहार सरकार के कानून पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां *प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते *सरकार के ख़िलाफ लिखने पर जेल *आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते नीतीश जी, मानते है आप पूर्णत थक गए है लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए.’

बिहार सरकार ने जारी किया था ऑर्डर– बताते चलें कि बिहार सरकार ने कल एक आदेश जारी किया था, जिसमें आर्थिक अपराध इकाई ने राज्य सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव को ऐसे पोस्टों की शिकायत करने को कहा है. इओयू ने पत्र जारी कर कहा है कि ऐसे पोस्ट की सूचना दी जाए जिससे व्यक्ति, संस्थान या सरकार की प्रतिष्ठा का हनन हुआ है. अगर किसी पोस्ट से किसी की छवि धूमिल होती है, तो इसे कानून के दायरे में अब लाया जाएगा. आपत्तिजनक, भ्रामक और अभद्र टिप्पणी को दंड की श्रेणी में रखा गया है.

Also Read: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया अटैक तो भड़के JDU नेता अजय आलोक, कहा- ‘दुर्योधन की तरह ज्ञान न बांटे’

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version