वज्रपात से खेत में काम कर रहे युवक की मौत, तीन महीने पहले हुई थी शादी

घटना की खबर जैसे ही गांव और परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया

By RAJEEV KUMAR JHA | June 22, 2025 6:24 PM
an image

सुपौल. किशनपुर प्रखंड अंतर्गत तुलापट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 01 में रविवार को खेत में काम कर रहे एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई. मृतक की पहचान लालचंद कामत के 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, विकास रोज की तरह रविवार को भी अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना शुरू हो गई और देखते ही देखते खेत के पास ही जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चपेट में आकर विकास बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की खबर जैसे ही गांव और परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजन खेत की ओर दौड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था. ग्रामीणों की मदद से शव को घर लाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. तीन महीने पहले विकास की हुई थी शादी बताया जा रहा है कि विकास की शादी तीन महीने पहले पार्वती कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दोनों अपने नए जीवन को लेकर सपनों में रंग भरने लगे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. एक झटके में पार्वती कुमारी की मांग का सिंदूर उजड़ गया. घटना के बाद वह पूरी तरह बेसुध हो गई है. शोक की इस घड़ी में गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए जुटे हुए हैं. लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता और आपदा राहत राशि प्रदान करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सुपौल न्यूज़ (Supaul News) , सुपौल हिंदी समाचार (Supaul News in Hindi), ताज़ा सुपौल समाचार (Latest Supaul Samachar), सुपौल पॉलिटिक्स न्यूज़ (Supaul Politics News), सुपौल एजुकेशन न्यूज़ (Supaul Education News), सुपौल मौसम न्यूज़ (Supaul Weather News) और सुपौल क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version