बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो जख्मी, दोनों रेफर

बाइक व ट्रैक्टर की टक्कर में दो जख्मी, दोनों रेफर

By Prabhat Khabar | May 18, 2024 1:54 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र के नरहा मोड़ के समीप गुरुवार की संध्या बाइक और ट्रैक्टर की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार फिंगलास पंचायत के नरहा वार्ड नंबर 02 निवासी मुकेश कुमार और राजू कुमार एक बाइक से किसी काम को लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में सिमराही से नरहा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दिया. घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version