ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

थाना क्षेत्र के बेलही भालूकुप ढाला के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

By RAJEEV KUMAR JHA | December 8, 2025 6:02 PM

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के बेलही भालूकुप ढाला के पास सोमवार सुबह की घटना किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया अंदौली का रहने वाला था मृतक प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के बेलही भालूकुप ढाला के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया अंदौली निवासी जोगेंद्र शर्मा (55) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जोगेंद्र रविवार को भालूकुप गांव अपने रिश्तेदार श्यामलाल शर्मा के घर आया था. सोमवार की सुबह शौच के लिए वह घर से निकला था. इसी बीच जोगबनी से दानापुर जाने वाली 13211 अप एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि ट्रेन में फंस जाने से जोगेंद्र का दोनों पैर कट गया. साथ ही 25 मीटर तक घसीटे जाने से शव भी क्षत-विक्षत हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक जोगेंद्र का पुत्र शिवशंकर शर्मा मौके पर पहुंचा. उधर, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, जोगेंद्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. साथ ही उसे कम सुनाई पड़ता था. वह सोमवार की सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन की तरफ गया था. इसी क्रम में प्रतापगंज स्टेशन से खुलकर जोगबनी से दानापुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 13211 राघोपुर की ओर जा रही थी. कम सुनाई के कारण जोगेंद्र ट्रेन की चपेट में आ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है