भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक, मंत्री नीरज बबलु ने दिलाई विकसित भारत संकल्प 2047 की शपथ

कार्यकर्ताओं के बीच संकल्प पत्र का भी वितरण किया गया,

By RAJEEV KUMAR JHA | June 23, 2025 6:15 PM

वीरपुर बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत बनेलीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 03, मुंशी पिपराही में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक में मंत्री नीरज बबलु ने कार्यकर्ताओं को ””विकसित भारत संकल्प 2047”” को लेकर शपथ दिलाई और कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है. हमें इसके लिए निष्ठा और समर्पण के साथ काम करना होगा. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच संकल्प पत्र का भी वितरण किया गया, जिसे भरकर कार्यकर्ताओं ने भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष महानंद झा को सौंपा. बैठक में पार्टी के विभिन्न स्तर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखाई. इस अवसर पर महानंद झा, सुरेंद्र मेहता, अनीश कुमार, केशव कुमार मेहता, चंदन देव, गोपाल आचार्य, उत्तिम लाल मंडल, गोपाल प्रसाद मंडल, नागेश्वर कामैत, सौरभ कुमार, जीवछ सिंह और रामसेवक मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है