गाइड बांध का लगातार निगरानी बरतने का निर्देश

कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 20, 2025 6:30 PM

सरायगढ़. कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद रविवार को अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन ने पूर्वी कोसी तटबंध के विभिन्न स्पर और गाइड बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग के जेई महंत किशोर दास और सीओ धीरज कुमार को पूर्वी कोसी तटबंध गाइड बांध की निगरानी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोसी नदी के जलस्तर में अचानक एक लाख से अधिक डिस्चार्ज की वृद्धि हुई है. कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है. मौके पर आपदा प्रबंधन प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सहायक आपदा प्रबंधन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, जल संसाधन विभाग से एसडीओ भारतेंदु पंकज, सनाउल्लाह, जेई आशुतोष कुमार, सुबोध कुमार, सीआई दशरथ मड़ैया, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार, प्रभात कुमार, मो इसराफिल अहमद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है