स्कूल में बीपीएससी से चयनित एचएम ने लिया योगदान

प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बुधवार को बीपीएससी से चयनित एचएम ने योगदान लिया. गोविंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला में एचएम पद पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने योगदान लिया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 23, 2025 6:59 PM

प्रतापगंज. प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बुधवार को बीपीएससी से चयनित एचएम ने योगदान लिया. गोविंदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय घटहा मल्लाह टोला में एचएम पद पर अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने योगदान लिया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने नवनियुक्त एचएम को माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर सहायक शिक्षक चंदन कुमार रंजन, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष सुनीता कुमारी, विनोद कुमार मुखिया, पूर्व मुखिया विवेकानंद यादव, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आचार्य, महानंद मुखिया, विनोद मुखिया, डॉ बिंदेश्वर मुखिया, राजकुमार मुखिया, भगवान देव मुखिया, विजय कुमार मिश्र, मो शमशुल, मो सोनू, प्रधानाध्यापक उद्यानंद कुमार, नरेश कुमार नायक, चंदन कुमार रंजन, रूबी कुमारी, राजू पूर्व आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है