नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने की सराहना

उम्मीद की किरण 2025 बना मानवता की सेवा का प्रतीक

By RAJEEV KUMAR JHA | June 20, 2025 6:33 PM

-उम्मीद की किरण 2025 बना मानवता की सेवा का प्रतीक सुपौल. सदर प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में शुक्रवार को रोटरी क्लब सुपौल व महावीर सेवा सदन कोलकाता के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर उम्मीद की किरण 2025 का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम सावन कुमार थे. सबसे पहले रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने डीएम को बुके भेंटकर सम्मानित किया. शिविर का उद्घाटन डीएम सावन कुमार एवं रोटेरियन डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. डीएम ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा रोटरी क्लब का यह प्रयास समाज के जरूरतमंद एवं दिव्यांगजनों के लिए एक नई आशा की किरण है. प्रशासन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में हरसंभव सहयोग करेगा. रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ राजाराम गुप्ता ने बताया कि यह शिविर 20 जून से 22 जून तक संचालित होगा. जिसमें पूर्व पंजीकृत लाभार्थियों के कृत्रिम अंगों का प्रत्यारोपण किया जा रहा है. साथ ही नए लाभार्थियों के लिए पंजीकरण की सुविधा 20 और 21 जून को शिविर स्थल पर उपलब्ध है. कार्य का संचालन महावीर सेवा सदन कोलकाता के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसएस प्रभाकर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जा रहा है. खास बात यह है कि शिविर में कार्यरत तकनीशियन स्वयं भी दिव्यांग हैं. जो इस कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न कर रहे हैं. परियोजना अध्यक्ष डॉ उदय कर्ण ने शहरवासियों से अपील किया कि इस अवसर का लाभ उठाएं और पंजीकरण की प्रक्रिया में सहयोग करें. नगर परिषद चैयरमैन राघवेंद्र झा राघव ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में भी हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर, कंबल वितरण, सर्वाइकल कैंसर एवं मेंस्ट्रअल हेल्थ अवेयरनेस जैसे कई सामाजिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं. शिविर के पहले दिन लगभग 60 से अधिक लाभार्थियों का नाप लेकर कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. मौके पर रोटरी क्लब के सचिव प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार, रवि जैन, अजय कांत झा, प्रज्ञा प्रीति, सोनी सिम्मी, अनिता कुमारी, गीतांजलि चौधरी, डॉ विनोद कुमार, गौरव गुप्ता, प्रिंस कुमार, बृजकिशोर मिश्रा, जीतेन्द्र जैन, संजीत कुमार, सुनील चौधरी, शरद मोहनका, बैजू चौधरी, नीरज किशोर सिंह, मनोज गुप्ता, डॉ शांति भूषण, विनय भूषण सिंह, सुरज सिं नलवा, अमित आनंद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. दिव्यांगजनों में दिखी खुशी पहली बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने के कारण दिव्यांगजनों में काफी खुशी देखी गयी. दिव्यांगजनों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से हम दिव्यांगजनों को आशा की एक नई किरण दिखती है. कहा कि समय-समय पर इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है