अगलगी में पांच घर जल जले, लाखों की क्षति

हादसा रात करीब 11:30 बजे के आसपास हुआ, जब अधिकांश ग्रामीण गहरी नींद में थे

By RAJEEV KUMAR JHA | June 24, 2025 6:50 PM

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत मटकुरिया गांव वार्ड नंबर 06 में सोमवार की देर रात भीषण अगलगी की घटना में चार परिवारों के पांच घर जल गए. हादसा रात करीब 11:30 बजे के आसपास हुआ, जब अधिकांश ग्रामीण गहरी नींद में थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मो मोस्तकीम, मो कौशर, मो जियाउल और मो अजाबूल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में घरों में रखे नकदी, कपड़े, कागजात, अनाज आदि सहित सभी जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए. पीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जब घरों में आग लगी, तो परिजन जान बचाकर किसी तरह बाहर निकले. चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, परंतु लपटें भयावह थी. बाद में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा. मंगलवार को क्षति का आकलन किया गया और पीड़ित परिवारों से आवेदन भी प्राप्त हुआ है. अंचलाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि आपदा राहत मद से प्रभावितों को शीघ्र सहायता मुहैया कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है