कार चालक से मारपीट मामले में नौ पर प्राथमिकी
घायल कार चालक के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज किया केस
– त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के भूड़ा वार्ड 10 में मंगलवार को हुई थी घटना – घायल कार चालक के आवेदन पर पुलिस ने दर्ज किया केस त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के भूड़ा वार्ड 10 में मंगलवार को सड़क हादसे के बाद कार चालक की पिटाई के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. घायल कार चालक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मीर अशरफ अली मोहल्ला निवासी अब्दुल हारिस के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. दर्ज केस में कहा गया है कि मंगलवार को अब्दुल हारिस सुपौल न्यायालय से कार्य कर छातापुर कार से जा रहा था. कार में मो साजिद खां और छातापुर निवासी रोशन कुमार यादव भी बैठे थे. इसी क्रम में दोपहर ढाई बजे त्रिवेणीगंज जनता रोड स्थित ब्लॉक चौक के पास पहुंचने पर दो-तीन बाइक पर सवार पांच-सात लोग अब्दुल हारिस की गाड़ी के सामने आ गए और कार को जबरन रोक दिया. वह लोग कहने लगे कि इस कार से भूड़ा के पास तीन-चार लोग एक्सीडेंट हुए हैं. इसके बाद एकाएक 20-25 लोग आ गए और अब्दुल हारिस की बेरहमी से पिटाई करने लगे. इस दौरान आरोपियों ने कार का शीशा भी तोड़ दिया. आरोपियों ने इस क्रम में अब्दुल हारिस की जेब से 15 हजार नगद, मोबाइल, घड़ी और गले से सोने का चैन छीन लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची. इस दौरान सभी आरोपी पुलिस से भी उलझ गए. बाद में पुलिस किसी तरह घायल अब्दुल हारिस को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जख्मी चालक द्वारा आवेदन दिया गया है. चार पहिया वाहन को घटना स्थल से जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
