कटैया-निर्मली. विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में बसंत पंचमी को लेकर स्थापित सरस्वती जी की प्रतिमा रविवार को श्रद्धा, भक्ति और भावनात्मक माहौल में नमः आंखों से विसर्जन किया गया. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती माता की गीतों और भक्तिमय नारों के जयघोष से सराबोर हो गया. पूजा समितियों द्वारा प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए शांति व सौहार्द पूर्वक सरस्वती पूजा सम्पन्न हुआ. इस बार शुक्रवार को पूजा होने के बाद अगले दिन शनिवार होने के कारण अधिकांश लोगों ने प्रतिमा का विसर्जन रविवार को किया. मान्यता है कि बेटी की विदाई अक्सर लोग शनिवार को नहीं करते हैं. माता सरस्वती की विदाई भी शनिवार को नहीं करके रविवार को गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूम-धाम से की गई. निर्मली, कटैया, तुलापट्टी, रामनगर, थुमहा सहित पथरा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 06 स्थित सार्वजनिक राम-जानकी ठाकुरबाड़ी में स्थानीय युवाओं द्वारा स्थापित सरस्वती जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
