ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चालक की पहचान सहरसा जिले के बस्ती वार्ड नंबर 08 निवासी लगभग 60 वर्षीय मो सब्बीर के रूप में की गई है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 17, 2025 6:01 PM

पिपरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा-सिमराही मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एनएच 106 कामत टोला विशनपुर के समीप ओवरलोड ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली के नीचे दब कर चालक की मौत हो गयी. चालक की पहचान सहरसा जिले के बस्ती वार्ड नंबर 08 निवासी लगभग 60 वर्षीय मो सब्बीर के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मो सब्बीर सहरसा से सिमराही बाजार के एक व्यवसायी के पास लोहे का सामान पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर का जोइंटर टूट गया, जिससे वह असंतुलित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मंगाकर ट्रॉली के नीचे दबे शव को बाहर निकाला. पिपरा थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण ट्रैक्टर में ओवरलोडिंग प्रतीत होता है. शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है