सादगी के प्रतीक थे भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद : मिन्नत

कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसजनों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया

– पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुपौल. जिला कांग्रेस कमेटी सुपौल के कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन सुपौल विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी मिन्नत रहमानी के संयोजन में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कांग्रेसजनों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए मिन्नत रहमानी ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का व्यक्तित्व त्याग, सादगी, दृढ़ संकल्प और राष्ट्रीय एकता का अनूठा प्रतीक था. स्वतंत्रता संग्राम से लेकर भारतीय गणराज्य की स्थापना तक उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा आज भी पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है. संविधान निर्माण के दौर में उनकी दूरदर्शिता ने भारत को मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था प्रदान की. रहमानी ने यह भी कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद केवल महान नेता ही नहीं, बल्कि शिक्षा, ग्रामीण विकास और सामाजिक सुधार के भी प्रबल समर्थक थे. नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से परिचित कराना ही सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि उनकी जयंती मनाने का उद्देश्य नई पीढ़ी को राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान से रूबरू कराना है. सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस मौके पर ओबीसी जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि डॉ प्रसाद जैसे अद्वितीय व्यक्तित्व को याद करना हर भारतीय का कर्तव्य है. उनके जीवन मूल्य आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं. कार्यक्रम में संजय भारती पासवान, दिगंबर शर्मा, मनोज यादव, संजय सिंह, अमजद खान, रामपुकार सिंह, गुंजन झा, अभिनंदन यादव, वसी अहमद, मो जब्बार, वसीम अहमद, अशफाक खान, मजहर, करुण कामत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >