बार एसोसिएशन में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में आयोजित हुआ

By RAJEEV KUMAR JHA | July 16, 2025 6:17 PM

सुपौल. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन माध्यम से मतदाता निबंधन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने बुधवार को बार एसोसिएशन में एक जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम बार एसोसिएशन के पुस्तकालय भवन में आयोजित हुआ, जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे. अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों को यह सुविधा दी गई है कि वे स्वयं से फॉर्म डाउनलोड कर, उसे भरकर निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में किसी बीएलओ या अन्य कर्मी की मदद की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि अब यह कार्य साधारण स्मार्टफोन से भी घर बैठे ही किया जा सकता है, जिससे त्रुटियों की संभावना कम होती है और मतदाता को संतुष्टि भी मिलती है. कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं से अपील की गई कि वे स्वयं ऑनलाइन विधि से अपना मतदाता प्रपत्र भरें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. साथ ही यह भी बताया गया कि आयोग द्वारा जारी QR कोड को स्कैन कर भी आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता है. कार्यक्रम में अवर निर्वाचन पदाधिकारी कमलेश कुमार भी उपस्थित थे. उन्होंने उपस्थित जनों को विभिन्न मतदाता प्रपत्रों (फॉर्म 6, 7, 8, इत्यादि) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही एक विशेष कर्मी की प्रतिनियुक्ति न्यायालय परिसर में की गई है, जो अधिवक्ताओं और आम नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का डेमो देकर सहायता करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है