एएनएम ने सिविल सर्जन को सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र
आरोप लगाया कि महंगाई के इस दौर में विभाग की यह नीति अन्यायपूर्ण है
सुपौल. बिहार राज्य संविदा एएनएम संघर्ष समिति के बैनर तले आठ एएनएम ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय में 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा. एएनएम ने बताया कि लंबे समय से सरकार से बार-बार अनुरोध के बावजूद समान कार्य के बदले समान वेतन जैसी नीति को लागू नहीं किया गया है. जिससे वे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रही हैं. बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियोजित एएनएम को 15 हजार रुपये मानदेय मिलता है, जबकि अरबन संविदा आधारित 865 एएनएम को मात्र 11 हजार 500 रुपये मासिक मिलता है. वहीं संविदा-2 श्रेणी की एएनएम को हाल ही में 35 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का लाभ दिया गया है. आरोप लगाया कि महंगाई के इस दौर में विभाग की यह नीति अन्यायपूर्ण है. सरकार के आदर्श नियोजक होने के दावे पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है. इस मौके पर पूनम कुमारी, शीतल कुमारी, रागिनी कुमारी, अर्चना कुमारी, सोनी कुमारी, सपना कुमारी और कल्पना कुमारी शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
