जायरीनों को लगाये गये टीके
हज पर रवानगी से पहले सभी जायरीनों का टीकाकरण सोमवार को शहर के गौसुलवारा अरबी कॉलेज एवं सेराजुल उलूम मदरसा में किया गया. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार एवं डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली की उपस्थिति में हज यात्रा पर जाने वाले सभी जायरीनों को टीके लगाये गये.
सीवान. हज पर रवानगी से पहले सभी जायरीनों का टीकाकरण सोमवार को शहर के गौसुलवारा अरबी कॉलेज एवं सेराजुल उलूम मदरसा में किया गया. सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद के निर्देश पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार एवं डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली की उपस्थिति में हज यात्रा पर जाने वाले सभी जायरीनों को टीके लगाये गये. जायरीनों को पोलियो की दवा पिलायी गयी तथा मेनिंगोकोकल वैक्सीन एवं न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन लगाये गये. इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव भी अपने टीम के साथ मौजूद रहे . सिराजुल उलूम मदरसा के प्रिंसिपल मुफ्ती महफुजुर्रहमान कासमी, मोहिउद्दीनपुर मदरसा के सचिव मो वसीम एवं इजहार अहमद ने हज यात्रियों को ट्रेनिंग देते हुए बताया कि पांच दिन के अरकान को कैसे पूरा करना है. हज पर कैसे जाना है, एहराम कैसे बांधना है, जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि सभी हज यात्रियों को दो टीके लेने अनिवार्य हैं. 70 साल के ऊपर यात्रियों को तीन टीका लेना है. इस साल सीवान से 48 यात्री हज पर जाने वाले हैं. आज 40 लोगों को टीके लगाए गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
