दो पक्ष आपस में भिड़े, आठ जख्मी

मुफ्फसिल थाना के चकरा कॉलोनी में शनिवार की रात्रि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लगभग आठ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक पक्ष के मैनेजर राम, मंझरिया देवी, चंदन राम, पीयूष एवं राहुल राम तथा दूसरे पक्ष से राहुल कुमार, विश्वकर्मा राम एवं रेखा शामिल है.

By DEEPAK MISHRA | April 20, 2025 9:53 PM

सीवान. मुफ्फसिल थाना के चकरा कॉलोनी में शनिवार की रात्रि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के लगभग आठ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में एक पक्ष के मैनेजर राम, मंझरिया देवी, चंदन राम, पीयूष एवं राहुल राम तथा दूसरे पक्ष से राहुल कुमार, विश्वकर्मा राम एवं रेखा शामिल है. घटना के संबंध में जख्मी मैनेजर राम ने बताया कि लगभग दो साल पहले उनका पुत्र राहुल कुमार पड़ोसी विश्वकर्मा राम की पुत्री के साथ चला गया था. लगभग डेढ़ साल पहले विश्वकर्मा राम की पुत्री घर वापस आयी तो परिवार वालों ने उसकी शादी विवाह कर दिया. उसने बताया कि दो दिन पहले उसका पुत्र राहुल कुमार घर आया तो विश्वकर्मा राम के घर वाले गाली गलौज करने लगे. उसने आरोप लगाया कि शनिवार की देर शाम विश्वकर्मा राम एवं उसका पुत्र लगभग एक दर्जन लोगों के साथ घर में प्रवेश कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि मैनेजर राम के घर वालों ने बिना किसी कारण घर में घुसकर मारपीट कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लेने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों ने आवेदन देने की बात कही. दोनों पक्ष आपस में समझौता करना चाहता हैं. इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है