थ्रेसर पलटने से दो चचेरी बहनें घायल
सराय थाना क्षेत्र के चाप गांव में रविवार की शाम थ्रेसर के पलटने से दो चचेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में स्थानीय निवासी गजेन्द्र मांझी का 14 वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी व धर्मेंद्र मांझी का 19 वर्षीय पुत्री रंगोली कुमारी शामिल हैं.
सीवान. सराय थाना क्षेत्र के चाप गांव में रविवार की शाम थ्रेसर के पलटने से दो चचेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घायलों में स्थानीय निवासी गजेन्द्र मांझी का 14 वर्षीय पुत्री सौम्या कुमारी व धर्मेंद्र मांझी का 19 वर्षीय पुत्री रंगोली कुमारी शामिल हैं. इस घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए.बताया जाता है कि गांव में ट्रैक्टर लगे थ्रेसर से गेहूं की फसल की दौनी हो रही थी.. इधर दोनों बहनें खेत की ओर घूमने गयी थीं. अचानक थ्रेसर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में दोनों ही बहने नीचे दब गयीं और दोनों को गंभीर चोटें आयी हैं. आनन-फानन में सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. विक्षिप्त युवक ने भाई को चाकू घोंपा सीवान. सराय थाने के बैसाखी में शनिवार की शाम एक विक्षिप्त युवक ने अपने सगे भाई नंदकिशोर राम को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जिसका इलाज गोरखपुर में चलता है. उसने बताया कि बिना किसी वजह के शनिवार की शाम में चाकू से वार कर मुझे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी नंदकिशोर राम की हालत चिंता जनक होने के कारण डॉक्टर ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
