आज से वर्ग एक से पांच तक के 420 शिक्षकों की ट्रेनिंग

डायट व सीटीई में 420 शिक्षकों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत हो रही है. प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाना है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों के विषय ज्ञान को बेहतर करने, शिक्षण कौशल में सुधार करने और छात्रों के सीखने की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए दिया जायेगा.

By DEEPAK MISHRA | April 20, 2025 9:49 PM

सीवान. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नियमानुसार से डायट व सीटीई में 420 शिक्षकों के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत हो रही है. प्रत्येक शिक्षक को न्यूनतम 50 घंटे का अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाना है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों के विषय ज्ञान को बेहतर करने, शिक्षण कौशल में सुधार करने और छात्रों के सीखने की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए दिया जायेगा. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा राज्य में विद्यालयी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन कर रहा है. डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किये शिक्षकों के सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ है कि प्रशिक्षण के बाद शिक्षक प्रभावी ढंग से नवीन शिक्षण पद्धतियों, मूल्यांकन तकनीकों एवं आइसीटी का पठन-पाठन में अनुप्रयोग कर रहे हैं. परिणामस्वरूप सीखने-सिखाने का परिदृश्य बेहतर हो रहा है. प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्ता को ध्यान में रखते हुए पुनः वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए परिषद् स्तर पर नवीन प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया है, जिस पर सभी स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है. इधर प्रशिक्षण को लेकर रविवार को शिक्षकों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि सोमवार को आठ बजे के बाद किसी शिक्षक को प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि डायट में 180 व सीटीई मेें 240 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. प्रशिक्षण की शुरूआत सुबह 05.30 बजे से 06:30 बजे तक योग व पीटी के साथ होगी. इसके बाद 8.30 बजे से शाम 7:30 बजे तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलेगा. डीइओ ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से फॉर्मल ड्रेस यथा पुरूष पैट, शर्ट व टाई तथा महिला सलवार, कुर्ता अथवा साड़ी में प्रशिक्षण प्राप्त करेगें. डीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है