चल रही है बिना रजिस्ट्रेशन वाली ट्रैक्टर ट्राली
थाना क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठे, गिट्टी, बालू, सीमेंट की दुकानों पर अवैध रूप से बिना किसी व्यवसायिक रजिस्ट्रेशन के ही ट्रैक्टर ट्राली का निरंतर संचालन हो रहा हैं. जिससे प्रायः बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटनाएं क्षेत्र में होती ही रहती हैं. वहीं ऐसे में इन ट्राली की पहचान भी मुश्किल हो जाती है.
प्रतिनिधि, गुठनी. थाना क्षेत्र के विभिन्न ईंट भट्ठे, गिट्टी, बालू, सीमेंट की दुकानों पर अवैध रूप से बिना किसी व्यवसायिक रजिस्ट्रेशन के ही ट्रैक्टर ट्राली का निरंतर संचालन हो रहा हैं. जिससे प्रायः बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटनाएं क्षेत्र में होती ही रहती हैं. वहीं ऐसे में इन ट्राली की पहचान भी मुश्किल हो जाती है. विभाग से बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही ट्राली का उपयोग ईंट, बालू, मिट्टी अन्य सामान की ढुलाई के लिए किया जा रहा है. कृषि कार्य के लिए विभाग में रजिस्टर्ड ज्यादातर ट्रैक्टर ट्राली पर मिट्टी-बालू ढोने से लेकर अन्य व्यवसायिक कार्यों में भी इसका उपयोग किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कृषि कार्य में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर ट्राली को टैक्स मुक्त रखा गया है, लेकिन इनके मालिकों द्वारा कृषि कार्य के नाम से पंजीयन कराकर अवैध खनिज उत्खनन और माल ढोने में उपयोग किया जा रहा है. प्रखंड में दर्जनों है बिना रजिस्ट्रेशन वाली ट्राली प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों से अधिक ट्रैक्टर ट्राली का संचालन बिना रोक टोक के किया जा रहा है. वहीं स्थानीय प्रशासन और एआरटीओ का प्रवर्तन दस्ता भी इन ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिकंजा कम ही कसता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन नहीं कराए जाने पर उन्हें जब्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
