पारा पहुंचा 39 के पार ,लोगों को हाल बेहाल
तीखी धूप व पुरवा हवा के कारण उमस से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है.पिछले चार दिनों से तेज धूप व उमस के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है.तीखी धूप ने लोगों का हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग परहेज रहे हैं.
प्रतिनिधि, सीवान/महराजगंज. तीखी धूप व पुरवा हवा के कारण उमस से आम जन जीवन बेहाल हो गया है. लोगों को गर्मी से होने वाली बीमारियों का भय सता रहा है.पिछले चार दिनों से तेज धूप व उमस के चलते मौसमी बीमारियों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रहा है.तीखी धूप ने लोगों का हलकान कर दिया है. दिन का तापमान इतना तल्ख हो गया है कि सड़क पर निकलने से लोग परहेज रहे हैं. सूर्य की तेज गर्मी बदन को जलाने लगी है. रात में भी तापमान कम होने का नाम नही ले रहा है. अधिकतम तापमान के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हुआ है. उमस के कारण 48 डिग्री सेल्सियस का तापमान की अनुभूति हो रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया .वही 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली.आकाश में आंशिक बदल के चलते उमस बढ़ गयी. पांच दिनों तक नही मिलनेवाली है गर्मी से राहत मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. मानसून के सक्रिय होने व बारिश के बाद ही लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी. इन दिनों में अधिकतम तापमान 38-40 व न्यूनतम तापमान 30-32डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान गर्म हवा चलने का अनुमान है. भीषण गर्मी से दिहाड़ी मजदूर परेशान भीषण गर्मी में इस समय दिहाड़ी मजदूर बेहाल हैं. बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर मजदूर गर्मी व उमस से परेशान दिखे. शरीर को झुलसाने वाली इस भीषण गर्मी में भी वे काम करने के लिए विवश है.मजदूर मुंह पर कपड़ा व हाथ में पानी की बोतल लेकर सफर करने का मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी के कारण सफर करने में भी दिक्कत आ रही है. गर्म हवा की थपेड़ों से हाल बेहाल है. सुनसान दिख रही सड़कें भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.10 बजे से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है. जानवर प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आते है. चिलचिलाती गर्मी ने जनजीवन प्रभावित किया है. लोग दिनभर गर्मी में पसीने से तर-बतर होकर झुलसने को मजबूर है. ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे आसमान से आग बरस रहा है. तापमान में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों को झुलसा दिया है. गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है. गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही दिन के समय शहर व गावों की सड़क व गलियां सुनसान हो जाती है. गलियों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते है. रहन सहन में बदलाव देगा गर्मी से राहत चिकित्सक डॉ संजय गिरी ने बताया कि गर्मी के मौसम में अपने को उसके अनुरूप ढालने की जरूरत होती है. जो भाग दौड़ भरी दिनचर्या में संभव नहीं हो पाता है.इस गर्मी में बचाव के लिए लोगों को खान पान में बदलाव करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
