ओमप्रकाश के जनसुराज में जाने की चर्चा पर लगा विराम

भाजपा के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के जनसुराज में जाने की दिनभर लगती रही अटकलों को आखिरकार सोमवार की शाम खुद भाजपा नेता ने ही विराम लगा दिया.एक दिन पूर्व जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के पटना स्थित आवास पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश के मुलाकात के बाद से ही उनके भाजपा से जुदा होने की अटकलें लगने लगी थी.

By DEEPAK MISHRA | April 21, 2025 10:08 PM

संवाददाता,सीवान. भाजपा के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के जनसुराज में जाने की दिनभर लगती रही अटकलों को आखिरकार सोमवार की शाम खुद भाजपा नेता ने ही विराम लगा दिया.एक दिन पूर्व जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के पटना स्थित आवास पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश के मुलाकात के बाद से ही उनके भाजपा से जुदा होने की अटकलें लगने लगी थी. कहा जा रहा है कि मुलाकात के बाद दूसरे दिन प्रशांत किशोर के सीवान आने का कार्यक्रम भी तय हो गया था, पर अपने समर्थकों के भारी दबाव के बाद खुद ओमप्रकाश यादव पीछे हट गये तथा प्रशांत किशोर को अपने घर आने से मना कर दिया. रविवार को पटना में प्रशांत किशोर से भाजपा नेता व पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव ने मुलाकात की थी.इसे शिष्टाचार मुलाकात कहा गया.हालांकि चर्चा है कि प्रशांत किशाेर ने बातचीत के दौरान आगामी विधान सभा चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही.जिसके तहत सीवान जिले के सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के चयन में भी ओमप्रकाश की सलाह मानने पर बात बनी.इस मुलाकात के बाद दूसरे दिन सोमवार को जिले के हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित ओप्रकाश यादव के पैृतक आवास पर आने का प्रशांत किशोर का कार्यक्रम तय हुआ.इसके बाद से ही भाजपा छोड़ने व जनसुराज का दामन थामने की चर्चा शुरू हो गयी. परिवार के दबाव में ओमप्रकाश ने बदला निर्णय कहा जा रहा है कि दूसरे दिन प्रशांत किशोर के आने की तैयारी भी यहां शुरू हो गयी थी.लेकिन इसके साथ ही परिवार के सदस्यों व समर्थकों का इस निर्णय के खिलाफ ओमप्रकाश पर दबाव बनने लगा. बकौल ओमप्रकाश यादव, हमारे यहां प्रशांत किशोर के आने का कार्यक्रम था, पर मैने फोन कर मना कर दिया. हमने यह निर्णय अपने समर्थकों के आग्रह पर लिया है.उधर भाजयुमो नेता व ओप्रकाश यादव के पुत्र हैप्पी यादव ने कहा कि हमने निर्दलीय लोकसभा चुनाव जीत कर दिखलाया है.इसके आगे विधानसभा चुनाव क्या है.परिवार के सदस्यों सहित सभी का भाजपा में बने रहने का आग्रह को ठुकराया नहीं जा सकता. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी किया फोन पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के जनसुराज का दामन थामने की चर्चा पर भाजपा नेतृत्व भी सहम गया. कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व प्रदेश के भाजपा संगठन मंत्री ने भी ओमप्रकाश यादव से वार्ता की.जिस वार्ता को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.इसके बाद ही ओमप्रकाश ने अपने पुराने स्थिति में ही बने रहने की बात कही.हालांकि भाजपा नेताओं के फोन आने की चर्चा को ओमप्रकाश यादव ने खारिज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है