फंदे से लटका मिला उप डाकपाल का शव

स्थानीय उप डाकघर में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां कार्यरत उपडाकपाल विजय कुमार मांझी का शव कार्यालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया. विजय कुमार मांझी महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से गोरेयाकोठी डाकघर में उपडाकपाल के पद पर कार्यरत थे.

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 10:21 PM

प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. स्थानीय उप डाकघर में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां कार्यरत उपडाकपाल विजय कुमार मांझी का शव कार्यालय में फंदे से लटका हुआ पाया गया. विजय कुमार मांझी महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवा गांव के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से गोरेयाकोठी डाकघर में उपडाकपाल के पद पर कार्यरत थे. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मौत के कारणों को लेकर छानबीन कर रही है. सुबह दस बजे उप डाकघर में किसी कार्य से पहुंचे एक व्यक्ति ने कुंडी के सहारे का किसी व्यक्ति का शव लटका देख शोर मचाया.यह सुनकर आसपास के लोग पहुंच गये.साथ ही अन्य स्टाफ भी इस बीच डाकघर में पहुंच गये थे.इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिये भेज दी. महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली.स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय सुबह 9.15 बजे ही डाकघर पर आ गये थे.इसके बाद सामान्य दिनों की तरह दस बजे अन्य स्टाफ तथा ग्राहकों के आने के बाद घटना की जानकारी हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन शव की स्थिति, कार्यालय की स्थिति और मौके की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. विजय कुमार मांझी के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.उनके परिजनों व सहयोगी कर्मचारियों ने किसी भी तरह की मानसिक परेशानी या हाल के दिनों में कोई विवाद से इनकार किया है, लेकिन पुलिस इस दिशा में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है विधायक देवेश कांत सिंह ने माैके का जायजा लिया तथा पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.साथ ही परिजनों को दु:ख की घड़ी ढाढस बंधाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है