तालाब में डूबने से किशोर की मौत,भाई की बची जान

बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिलसंडी गांव में रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से जय प्रकाश साह के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि कृष्णा अपने छोटे भाई अंकित सहित गांव के ही आदित्य और सूरज के साथ रविवार की दोपहर चंवर में गया था. अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा व बादल देख सभी भागने लगे. चंवर से भागने के दौरान तालाब के बांध से पैर फिसलने के कारण सभी तालाब में गिर पड़े. जहां तालाब किनारे गिरे अंकित, आदित्य और सूरज ने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन कृष्णा अंदर गिरने के कारण डूब गया.

By DEEPAK MISHRA | April 13, 2025 8:11 PM

प्रतिनिधि, सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के तिलसंडी गांव में रविवार की दोपहर तालाब में डूबने से जय प्रकाश साह के 13 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि कृष्णा अपने छोटे भाई अंकित सहित गांव के ही आदित्य और सूरज के साथ रविवार की दोपहर चंवर में गया था. अचानक मौसम बदल गया और तेज हवा व बादल देख सभी भागने लगे. चंवर से भागने के दौरान तालाब के बांध से पैर फिसलने के कारण सभी तालाब में गिर पड़े. जहां तालाब किनारे गिरे अंकित, आदित्य और सूरज ने अपनी जान तो बचा ली, लेकिन कृष्णा अंदर गिरने के कारण डूब गया. जिसके बाद तीनों भागते गांव पहुंचे. इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. जहां परिजन तालाब पहुंचे और कृष्णा का शव तालाब से निकाला. इधर कृष्णा की मौत के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया हैं. इधर स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया छोटे भाई के आंखों के सामने डूब गया कृष्णा इस घटना के बाद कृष्णा का छोटा भाई अंकित काफी दहशत में हैं. वह बार बार एक ही रट लगाए बैठा हैं कि मां भाई डूब रहा था और बचाने की गुहार लगा रहा था. लेकिन मैं कुछ नहीं कर सका. वहीं पुत्र की याद में मां भी बार बार रोते रोते अचेत हो जा रही थी. आठवीं कक्षा में पढ़ता था कृष्णा बताया जाता है कि कृष्णा तिलसंडी 512 गांव स्थित सरकारी विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र था. वहीं उसका भाई पांचवी कक्षा में पढ़ता है जो साथ में ही विद्यालय जाते थे. इधर परिवार का पालन पोषण के लिए उसके पिता जयप्रकाश साह परदेश में रहकर काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है