सड़क पर बह रहा है नाले का पानी, लोग परेशान
पिछले कई वर्षो से शहर के वार्ड 41 स्थित सिसवन ढाला मुख्यमार्ग पर नाले का पानी बह रहा है. इससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है. शहर के व्यस्तम इलाका कहे जाने वाला सिसवन ढाला के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे बसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.
प्रतिनिधि,सीवान. पिछले कई वर्षो से शहर के वार्ड 41 स्थित सिसवन ढाला मुख्यमार्ग पर नाले का पानी बह रहा है. इससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है. शहर के व्यस्तम इलाका कहे जाने वाला सिसवन ढाला के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे बसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्थानीय लोगो ने अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं की गई.वही कई जगह गड्ढे हो गये हैं. नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है.अभी यह स्थिति है तो बारिश के दिनों में हालात क्या होंगे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है.जल निकासी की मांग लोगों ने की, लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पाई है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं, लेकिन समस्या की अनदेखी की जा रही है. जिसके कारण स्थानीय लोगो मे ं काफी आक्रोश हैं. तीन वर्षों से बनी है जलजमाव की स्थिति बताते चलें की सिसवन ढाला और चमड़ा मंडी मोड़ के समीप तकरीबन तीन वर्षों से जलजमाव की स्थिति बनी हैं. इस मामले स्थानीय वार्ड संख्या 41 के पार्षद अब्दुल खालिक ने बताया की जल निकासी की जगह नही होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई हैं. जब तक जलनिकासी के लिए कोई योजना नही बनेगी. तब तक जल जमाव की स्थिति समाप्त नही होगी. लोगो को होती है परेशानी नाले के पानी से जलजमाव के कारण कीचड़ की स्थिति बनी हुई है. कोई विकल्प नहीं होने के कारण कीचड़ युक्त सड़कों पर लोग चलने को विवश हैं. नाले से जलजमाव के कारण कूड़े कचरे भी फैले हुए हैं. इधर से गुजरने के कारण बहुत ही बदबू देती है. इस कारण स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.वही दुर्गंध के कारण लोग अपनी खिड़की दरवाजा बंद रखते हैं. जहां संक्रमण फैलने की भी आशंका बनी रहती हैं. जिसके कारण मोहल्ले वासी,स्थानीय दुकानदार व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मुहल्लेवासियों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन समस्या गंभीर होती जा रही है, लेकिन ना ही वार्ड पार्षद के द्वारा कुछ समाधान किया जा रहा है और ना ही नगर परिषद के द्वारा जिसकी खामियाजा आम आदमियों को भुगतना पड़ रहा है. इसी रास्ते से गुजरते हैं पदाधिकारी व सांसद- विधायक स्थानीय लोगो का कहना हैं कि इस रास्ते से डीएम,एसपी ,सांसद, विधायक सहित राजनीतिक दल के अन्य मंत्री भी इस रास्ते से प्रतिदिन गुजरते हैं लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नही हो सका. वही इस स्थान पर गड्ढे होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रविवार को सिसवन निवासी मोहन राजभर और अनीश कुमार उसी जलजमाव में गिरकर घायल हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
