एसडीपीओ ने दुकान में लगी आग का लिया जायजा
थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली पुल के पास गुरुवार को गैस सिलिंडर फटने से मिठाई दुकान में आग लगने की घटना की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली.
प्रतिनिधि,बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के भामोपाली पुल के पास गुरुवार को गैस सिलिंडर फटने से मिठाई दुकान में आग लगने की घटना की सूचना पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने पूर्व मुखिया सालदेव साह,राजराराम सिंह,मोतीलाल सिंह आदि से आग लगने के कारणों के बारे में पूछताछ की. साथ ही,उन्होंने कहा कि छोटे गैस सिलिंडर का उपयोग न करें. विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के अयोध्या साह उर्फ भूटेली साह भामोपाली पुल के अपनी मिठाई की दुकान चलाता है. गुरुवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मिठाई बनाते समय गैस सिलिंडर फट गया था.जिससे झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गयी. दुकान में लगी आग को बुझाने के क्रम में दुकानदार भूटेली साह बुरी तरह झूलस गया था. घायल दुकानदार का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. इधर घायल के भतीजे संदेश कुमार ने बड़हरिया थाना में आवेदन देकर अगलगी की घटना की जांच की मांग की है. दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर छह लोगों पर केस प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में महिला ने छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने दिए आवेदन में कहा है कि मेरी शादी बगौरा के सैयद शमसाद अहमद से हुई है. इनकी पूर्व में भी तीन शादी हो चुकी है. मेरी शादी के बाद मेरे पति सैयद शमसाद अहमद एवं उनकी मां, बहन, सहित अन्य लोगों ने दहेज की मांग कर रहें है. मेरे पिता द्वारा नहीं दिए जाने पर मारपीट कर रहे हैं साथ ही जान से मारने की धमकी व लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
