पैक्स अध्यक्ष से मोबाइल व आभूषण की लूट

महाराजगंज अफराद मुख्य पथ के बंगरा गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह टेघडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से मोबाइल, चेन, अंगुठी लूट ली.

By DEEPAK MISHRA | April 23, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज अफराद मुख्य पथ के बंगरा गांव स्थित नहर के समीप बुधवार की सुबह दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सह टेघडा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष से मोबाइल, चेन, अंगुठी लूट ली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम आकाशी मोड़ से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर बंगरा आ रहे थे तभी बंगरा एकाहवा आम के समीप दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर उनको आगे से घेर कर दो बदमाशों ने दो पिस्टल उनके कमर पर तान कर उनकी मोबाइल,गले से सोने की चेन, अंगुठी लूट ली.साथ ही मोटरसाइकिल की चाबी भी ले ली.घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बंगरा नहर का बांध पकड़कर फरार हो गए.घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.वहीं जांच के दौरान बदमाशों द्वारा अमरेश कुमार की फेंकी मोबाइल बरामद की गई. थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों की धड़पकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है.शीघ्र ही अपराधी पकड़े जायेंगे और मामले की पूरी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है