अधिक राशि वसूलने वाले एचएम नपेंगे
बुधवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक के दौरान डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दो दूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि नौवीं व 11वीं में निर्धारित नामांकन की राशि से अधिक वसूलने वाले एचएम पर कार्रवाई होगी. डायट में आयोजित बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई.
प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के एचएम के साथ बैठक के दौरान डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दो दूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि नौवीं व 11वीं में निर्धारित नामांकन की राशि से अधिक वसूलने वाले एचएम पर कार्रवाई होगी. डायट में आयोजित बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई. डीइओ ने कहा कि विद्यालय से शिकायत चाहे जिस कर्मी के विरूद्ध होगी, उससे एचएम अछूता नहीं रहेंगे. साथ ही सभी एचएम को 20 अप्रैल तक यू डायस प्रपत्र में विद्यालयों के आधारभूत ढांचा की जानकारी सहित छात्र व शिक्षकों का डेटा अपलोड करने का निर्देश डीइओ ने दिया. एचएम को लेशन प्लान तैयार करने का भी निर्देश दिया गया. डीइओ ने शिक्षकों को अपने मूल उद्देश्य पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही गयी. कहा कि जांच के दौरान यह सामने आ रहा है कि छात्र छात्राओं में वर्ग व उम्र की तुलना में ज्ञान का अभाव है. सभी शिक्षकों को वर्ग कक्ष में बच्चों के सिखाने हेतु अवशयक प्रयास करने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में उपलब्ध कंप्यूटर एवं पुस्तकालय का अधिक से अधिक उपयोग करने की बात कही गई. इसके अलावे विद्यालय प्रबंध समिति को एक्टिव करते हुए नियमित बैठक करने का निर्देश दिया गया. यूथ एंड इको क्लब के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन करना, नौ से 12 के सभी विद्यार्थियों को स्कूल से संबंधित जानकारी देना बैठक में शामिल रहा. बताते चलें कि बैठक दो चरण में आयोजित की गयी. सुबह 11:30 बजे से 01:30 तक सीवान सदर, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, बड़हरिया, जीरादेई, आंदर व दरौंदा प्रखंड के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक बसंतपुर, भगवानपुर हाट, दरौली, गोरेयाकोठी, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, गैरवा, नवतन, रघुनाथपुर व सिसवन प्रखंड के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी. जिन 14 एजेडों पर बैठक की गयी, उसमें प्रबंध समिति के गठन एवं उसकी बैठक, पदस्थापन विवरणी, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक रोकड़ पंजी की स्थिति, प्रयोगशाला संचालन की स्थिति, स्मार्ट क्लास संचालन की स्थिति, इको क्लब, एसएमडीसी के अन्तर्गत व्यय की नई सीमा, अटल टिंकरिंग लैब, आईएसएम लैब, ई-शिक्षाकोष पर उपस्थिति, इ-शिक्षाकोष पर असैनिक कार्य की प्रवृष्टि, पीएमश्री से संबंधित समीक्षा, पेयजल एवं शौचालय की स्थिति व सीआरसी के गतिविधि की समीक्षा शामिल रहा. बैठक डीपीओ माध्यामिक जय कुमार, डीपीओ योजना एवं लेखा रजनीश झा, इ्रएफई प्रभारी सुरोश राम, संभाग प्रभारी पवन कुमार पांंडे, एमआइएस प्रभारी गुलरेज अंसारी, मनमोहन सिंह, कन्हैया कुमार सहित सभी 310 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
