हसनपुरा के युवक की मुंबई में मौत

एमएच नगर थाना के हसनपुरा निवासी 28 वर्षीय भोला सहनी की रविवार मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वह अपने दो छोटे बच्चे व पत्नी के साथ मुंबई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. एक साल पहले अपने छोटी बहन की शादी में घर आया था

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 9:40 PM

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के हसनपुरा निवासी 28 वर्षीय भोला सहनी की रविवार मुंबई में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वह अपने दो छोटे बच्चे व पत्नी के साथ मुंबई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. एक साल पहले अपने छोटी बहन की शादी में घर आया था. दस दिन पहले उसकी पत्नी गांव से मुंबई पति के पास गई थी. घर पर रह रहे छोटे भाई सोनू कुमार को बड़े भाई की मौत की सूचना मिली. मारपीट में पांच लोग हुए घायल प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के सतजोड़ा में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों तरफ से दिए आवेदन में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. एक तरफ से दिये आवेदन में रीना देवी ने लालू यादव, देवेंद्र यादव, चंदन यादव, अशोक राय, राकेश यादव, सूरज कुमार यादव, सुनील यादव पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं सूरज कुमार द्वारा दिए गए आवेदन पर मुख्तार राय एवं बबन राय पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है