हनुमान मंदिर में अराजक तत्वों ने लगायी आग

चैनपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव स्थित हमुनान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है . इस घटना में मंदिर परिसर में रखे गए लकड़ी की आसनी और कुछ कपड़े जल गय. घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

By DEEPAK MISHRA | November 15, 2025 9:52 PM

प्रतिनिधि,सीवान. चैनपुर थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव स्थित हमुनान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है . इस घटना में मंदिर परिसर में रखे गए लकड़ी की आसनी और कुछ कपड़े जल गय. घटना शुक्रवार की देर रात की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर रात अचानक मंदिर परिसर में आग की लपटे दिखी . मंदिर के बगल में रह रहे लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया .वहीं शनिवार की अहले सुबह जब इसकी खबर अन्य ग्रामीणों तक पहुंची तो लोगों में भारी आक्रोश फैलने लगा, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी चैनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही चैनपुर थानाध्यक्ष विजय रंजन अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए है.इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि जिसने भी यह कृत्य किया है और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है उसे जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. बोले थानाध्यक्ष आग लगने की घटना की जानकारी मिलते है, मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली गई, प्रथम दृष्टया किसी प्रकार की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है. आगे भी जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी . विजय रंजन, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है