siwan news. नयी एजेंसी ने संभाली नप की सफाई व्यवस्था, मिला एक माह का अस्थायी कार्यादेश
पुरानी एजेंसी का कार्यकाल समाप्त, वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मिला था एक माह का विस्तार
सीवान. नगर परिषद क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से उत्पन्न हो रही सफाई व्यवस्था की अस्थिर स्थिति पर अब विराम लग गया है. नगर परिषद ने त्वरित निर्णय लेते हुए शहर की साफ-सफाई का जिम्मा नई एजेंसी को एक माह के लिए अस्थायी रूप से सौंप दिया है, जिसके बाद नगर परिषद क्षेत्र में पुनः नियमित सफाई कार्य शुरू हो गया है. नगर परिषद का यह कदम आम नागरिकों को गंदगी, कचरा और उससे जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य कर रही पुरानी एजेंसी का कार्यकाल करीब एक माह पूर्व नवंबर में ही समाप्त हो चुका था. उस समय स्थायी वैकल्पिक एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण नगर परिषद ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उसी एजेंसी को एक माह का अतिरिक्त विस्तार दिया था, ताकि शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो. इस अवधि में नगर परिषद द्वारा लगातार प्रयास किया गया कि किसी भी स्थिति में सफाई कार्य बाधित न रहे और आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े. हालांकि, विस्तारित अवधि समाप्त होने के बाद पुरानी एजेंसी ने आगे कार्य करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. इसके कारण नगर परिषद के सामने अचानक सफाई व्यवस्था ठप होने की आशंका उत्पन्न हो गई. शहर में कचरा उठाव, नालियों की सफाई और सड़कों की नियमित सफाई रुकने से जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए नगर परिषद ने तत्काल हस्तक्षेप किया और बिना समय गंवाए नई एजेंसी से सफाई कार्य कराने का निर्णय लिया.शहर की स्वच्छता नप प्रशासन की प्राथमिकता : इओ
नगर परिषद के इस त्वरित निर्णय के बाद नई एजेंसी ने जिम्मेदारी संभाल ली है और नगर परिषद क्षेत्र में दोबारा साफ-सफाई का कार्य शुरू हो गया है. सड़कों पर झाड़ू, कचरा उठाव, सार्वजनिक स्थलों की सफाई और नालियों की सफाई का काम फिर से गति पकड़ रहा है. नगर परिषद का प्रयास है कि इस अस्थायी अवधि के दौरान भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह सुचारु रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि नगर परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता शहर की स्वच्छता और नागरिकों का स्वास्थ्य है.
नियमानुसार होगा नयी एजेंसी का चयन
उन्होंने कहा कि पुरानी एजेंसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर परिषद ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक माह का विस्तार दिया था, लेकिन जब एजेंसी ने आगे काम करने से मना कर दिया, तो नगर परिषद के पास तत्काल नई व्यवस्था करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. कहा कि नई एजेंसी को एक माह का अस्थायी कार्यादेश दिया गया है, ताकि इस बीच स्थायी एजेंसी के चयन की प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस अस्थायी व्यवस्था के दौरान भी सफाई कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें.खुले में कचरा न फेंकें, निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें और सफाई कर्मियों के कार्य में बाधा न डालें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
