पतेजी को 41 रनों रनों से हराकर मीरगंज ने सेमीफाइनल में जगह की पक्की
डुमरी प्रीमियर लीग का चौथा मैच ईशान इलेवन मीरगंज और रियाज इलेवन पतेजी के बीच खेला गया
बड़हरिया . डुमरी के खेल मैदान में बुधवार को डुमरी प्रीमियर लीग का चौथा मैच ईशान इलेवन मीरगंज और रियाज इलेवन पतेजी के बीच खेला गया. इस मौके पर रियाज इलेवन पतेजी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ईशान इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रनों का शानदार लक्ष्य दिया. उसके बाद रियाज इलेवन पतेजी की टीम 144 रनों का पीछा करने उतरी व निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 103 रन ही बना पायी. इस प्रकार ईशान इलेवन मीरगंज की टीम ने 41 रनों से मैच जीत लिया. इसके साथ ही मीरगंज की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ईशान इलेवन मीरगंज के खिलाड़ी नित्या कुमार ने 20 गेंदों में शानदार 50 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.इस मौके पर अंपायर की भूमिका इंजीनियर आजाद वसीम और नबी अहमद ने निभाई.जबकि कमेंटेटर का दायित्व अफजल जौहर और अबरार ने निभायी.वहीं स्कोरर की भूमिका में वजीर थे.इस मौके पर मैच में अलाउद्दीन अहमद, सरफराज अहमद, फैसल अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
